हमारे बारे मे

भारत का पहला उदारवादी शैक्षिक वेबसाइट

www.azadi.me सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी, एटलस वैश्विक पहल एवं केटो इंस्टीट्यूट की संयुक्त पहल के तहत संचालित होने वाला भारत का पहला उदारवादी शैक्षणिक वेबसाइट है। इसकी स्थापना का उद्देश्य दुनियाभर के हिंदीभाषियों को उदारवादी मुद्दों पर अंर्तदृष्टि और सुझाव प्रदान करना है। इस वेबसाइट पर भारत सहित दुनियाभर के उदारवादी विचारकों और चिंतकों  के उच्च कोटि के लेखन-कार्य,  ब्लॉग, प्रकाशन, शोधपत्र, वीडियो, पोडकास्ट आदि प्रकाशित किए जाते हैं। यह वेबसाइट कानून व सार्वजनिक नीतियां बनाने वालों और हिंदी समुदाय से संपर्क स्थापित करने का प्रभावशाली मंच है। 

आजादी.मी वेबसाइट विश्व के करोड़ों हिंदी भाषियों तक उदारवादी दर्शन के श्रेष्ठ विचारों को पहुंचाता है। आज़ादी.मी का विमोचन 15 अगस्त 2009 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उदारवादी विचारकों और प्रबुद्धजनों के द्वारा किया गया था। वेबसाइट विमोचन की रिपोर्ट पढ़ने और तस्वीरों को देखने के लिये यहाँ क्लिक करें.