दिल्ली में मतदान संपन्न
Submitted by अविनाश चंद्रा on May 13, 2019 - 13:22

लोकसभा चुनावों के लिए देशभर में जारी मतदान के छठें चरण में रविवार को दिल्ली सहित 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई। इस दौरान कई हाई प्रोफाइल नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई और अब 23 मई का इंतजार है जब वोटिंग के परिणाम घोषित किए जाएंगे..। हालांकि जिन जिन सीटों के लिए मतदान हो गए अब वहां शांति और खामोशी छा गई है, जबकि कुछ दिनों पूर्व तक प्रत्याशियों सहित उनके समर्थकों व स्टार प्रचारकों के आगमन से ये क्षेत्र गुंजायमान थे...।
इस विषय पर दैनिक जागरण समाचार पत्र ने आज के अंक में अत्यंत मौजूं कार्टून प्रकाशित किया है। आप भी देखें..
वास्तविक प्रकाशन https://epaper.jagran.com/epaper/13-may-2019-262-national-edition-nation...
- Log in to post comments