वोटबैंक का मुद्दा सारे मुद्दों पर भारी!
Submitted by अविनाश चंद्रा on January 17, 2018 - 12:35

वोटबैंक का मुद्दा सभी मुद्दों पर भारी पड़ता है। अब हाल ही में मुंबई के कमला मिल कम्पाऊंड स्थित 'वन अबव' और 'मोजोज़ बिस्त्रो' पब में आग लगने की घटना का ही उदाहरण लेते हैं। भाजपा सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने घटना का कारण बढ़ती जनसंख्या बताते हुए शहर में जनसंख्या की सीमा तय करने की बात कही। जबकि उन्हीं की पार्टी के कई नेता हिंदू महिलाओं से चार-चार बच्चे पैदा करने की बात कहते रहते हैं.. खासकर चुनावों के दौरान!
- Log in to post comments